दूल्हे के जूते छिपाने पर झगड़ा, बारात बैरंग लौटी

दूल्हे के जूते छिपाने पर झगड़ा, बारात बैरंग लौटी

दूल्हे के जूते छिपाने पर झगड़ा, बारात बैरंग लौटी बीकानेर : बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहगनर में दूल्हे के जूते छिपाने की परंपरा को लेकर गुरुवार रात बारातियों और घरातियों में झगड़ा हो गया और बारात को बिना दुल्हन के बैरंग ही लौटना पड़ा।

बारातियों की ओर से किए गये पथराव में वधु पक्ष के कई रिश्तेदार घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दियागया है।

बीती रात करीब 12 बजे श्रीविजयनगर के वार्ड नम्बर 12 में आयोजित विवाह समारोह में दहेज में कार की मांग करने पर युवती ने फेरे लेने से इंकार करते हुए बारात को बैरंग लौटा दिया।

इससे पहले, शादी की रस्म अदायगी के दौरान दूल्हे के जूते छिपाने को लेकर बारातियों व वधु पक्ष के लोगों में विवाद हो गया। शादी समारोह में दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई तकरार मारपीट तक जा पहुंची जिसमें लड़की का चाचा पप्पूराम, उसकी पत्नी बबीता देवी, तेजाराम व सुरेन्द्र घायल हो गये।

हमलावरों ने पप्पूराम की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव करके मामला शांत करवाया और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। बारात को दुल्हन के बिना ही लौटना पडा और दोनो पक्षो की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 5, 2014, 10:05

comments powered by Disqus