Last Updated: Saturday, January 11, 2014, 00:01
नई दिल्ली : विवाद के कारण पांच कमरों वाले डुप्लेक्स अपार्टमेंट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जाने से इनकार करने के बाद अब उनके लिए फिर शनिवार से नया आवास आवास ढूंढने का काम शुरू होने की संभावना है।
शहरी विकास मंत्रालय के सचिव सुधीर कृष्णा आज केजरीवाल से उनके सरकारी आवास के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए मिले।
सूत्रों के अनुसार केजरीवाल ने उनसे उनके लिए छोटा आवास ढूंढने को कहा। नयी दिल्ली क्षेत्र में मुख्यमंत्री के लिए आवास फिर से ढूंढने का काम कल शुरू होगा।
आपस में सटे पांच कमरों वाले दो डुप्लेक्स फ्लैट के आवंटन पर विवाद खड़ा हो जाने के बाद केजरीवाल ने मंडी हाउस में भगवान दास रोड पर इस आवास में जाने से मना कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 11, 2014, 00:01