Last Updated: Sunday, June 8, 2014, 09:14
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केदारनाथ में दूसरे चरण का पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। पिछले वर्ष आई बाढ़ के कारण यहां भयंकर तबाही मची थी।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अधिकारियों के साथ यहां बैठक की अध्यक्षता करते हुए रावत ने कहा कि हिमालय में स्थित मंदिरों के समय पर वार्षिक तीर्थयात्रा शुरू कर देने से पर्यटकों का विश्वास बढ़ा है जिस पर राज्य की अर्थव्यवस्था टिकी हुई है।
रावत ने कहा कि नेहरू पर्वतारोहण संस्थान एवं सिंचाई विभाग ने मंदाकिनी और सरस्वती नदियों के मार्ग पर काम शुरू कर दिया है ताकि वे अपने मूल मार्ग पर लौट आएं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 8, 2014, 09:14