कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू: सुरक्षा बलों ने जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार से हो रही घुसपैठ की कोशिश को नकाम कर दिया। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को जम्मू में कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सोमवार देर रात कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हीरा नगर क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां देखीं।

सूत्रों ने बताया कि दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, लेकिन मुस्तैद बीएसएफ कर्मियों ने हमारी सीमा में घुसपैठ करने के नापाक इरादों को विफल कर दिया।

जम्मू में नियंत्रण रेखा (एलओसी) की निगरानी सेना करती है। जबकि जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों -जम्मू, सांबा और कठुआ- में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवान मुस्तैद रहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 3, 2014, 19:09

comments powered by Disqus