Last Updated: Saturday, February 15, 2014, 14:16
शहडोल (मध्य प्रदेश): जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर पाली थानान्तर्गत मंथार तिराहे पर एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से भाजपा अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लल्लू सिंह की मृत्यु हो गई एवं दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक पी.एस.उइके ने आज यहां बताया कि लल्लू सिंह भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र मरावी एवं भाजपा नेता मार्केडय शुक्ल के साथ कल उमरिया जिले के चंदिया में एक तेरहवी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस लौट रहे थे तभी मंथार तिराहे के पास एक ट्रक से उनकी कार की सीधी भिडंत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में तीनों भाजपा नेता गंभीर रुप से घायल हो गये। तीनों को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने लल्लू सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि दोनों अन्य नेताओं की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 15, 2014, 14:16