पुलिस के साथ मुठभेड़ में वरिष्ठ KLO कमांडर मारा गया

पुलिस के साथ मुठभेड़ में वरिष्ठ KLO कमांडर मारा गया

गुवाहाटी : निचले असम में कोकराझाड़ जिले के नयाकगांव में कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) का एक स्वयंभू कमांडर पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। उसके सिर पर तीन लाख रूपये का इनाम था।

पुलिस महानिरीक्षक (बीटैड कोकराझार) एलआर बिश्नोई ने बताया कि कोकराझार पुलिस थानांतर्गत क्षेत्र में केएलओ के लोगों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने बीती रात एक अभियान शुरू किया। उस पर तीन लाख रूपये का इनाम था।

उन्होंने बताया कि मारे गए उग्रवादी की पहचान जिले के फकीरग्राम क्षेत्र के केएलओ कमांडर बृंदावन राजबांगशी के रूप में हुई है। राज्य सरकार ने उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन लाख रूपये के इनाम की घोषणा की थी। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल और 10 गोलियां बरामद हुईं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 2, 2014, 13:44

comments powered by Disqus