Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 20:39
श्रीनगर : अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी को आज नजरबंदी से रिहा कर दिया गया । गिलानी के आवास के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों को आज वहां से हटाकर हुर्रियत नेता की नजरबंदी खत्म की गयी।
हुर्रियत के प्रवक्ता ने बताया कि गिलानी के हैदरपुरा स्थित आवास के बाहर पिछले हफ्ते से पुलिस तैनात थी जिसे आज सुबह वहां से जाने का आदेश मिला। प्रवक्ता ने बताया कि हुर्रियत के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख गिलानी रिहाई के बाद शहर के चनापुरा इलाके में अपने एक रिश्तेदार के घर जाकर उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। गिलानी 16 नवंबर से नजरबंद थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 20:39