Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 08:47
रेवाड़ी (हरियाणा) : शादी करने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक विधवा का पांच साल तक कथित तौर पर यौन शोषण करने के आरोप में एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि राकेश सैनी नाम का यह व्यक्ति शादीशुदा है और कुतुबपुर कॉलोनी में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है। उसने पीड़िता को अपने वैवाहिक जीवन के बारे में अंधेरे में रखा। पीड़िता गर्भवती होने का दावा कर रही है। गिरफ्तारी के बाद राकेश को एक स्थानीय अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 08:46