Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 23:53
पटना : बिहार के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी सहित पांच अन्य नेता आज राजद छोड जदयू में शामिल हो गए। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक तथा पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह की उपस्थिति में आज पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी, पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी एवं सुरेश मेहता तथा गणेश पासवान, अबू कैसर और अमित राणा ने आज राजद छोड जदयू में शामिल हो गए।
इस अवसर पर शकुनी चौधरी ने कांग्रेस और राजद के गठबंधन को भ्रष्टचारियों का गठबंधन तथा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर किसी का नहीं होने तथा राजद को अपनी पुत्री और पत्नी की पार्टी बना देने का आरोप लगाया वहीं। अबू कैसर ने लालू पर उनके मोबाईल फोन के जरिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से बिहार में भाजपा के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए राजद उम्मीदवारों का नाम तय करने में अंडर टेबुल डील करने का आरोप लगाया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 12, 2014, 23:53