लालू को सजा सुनाए जाने पर शरद यादव ने साधी चुप्पी

लालू को सजा सुनाए जाने पर शरद यादव ने साधी चुप्पी

लालू को सजा सुनाए जाने पर शरद यादव ने साधी चुप्पी पटना: जनता दल (यू) के अध्यक्ष शरद यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को चारा घोटाले में पांच साल की सजा सुनाए जाने पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया ।

यादव से जब संवाददाताओं से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘कोई टिप्पणी नहीं।’ उधर, जदयू ने लालू के मामले पर पहले दी प्रतिक्रिया में कहा था कि हर किसी को अपने किए की सजा भुगतनी पड़ती है।

यादव ने तीन दिन पहले अपने संसदीय क्षेत्र मधेपुरा में संवाददाताओं से कहा, ‘अगर आप गलत करते हैं तो आपको निश्चित तौर पर सजा मिलेगी। कानून सबके लिए बराबर है।’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू को सजा सुनाए जाने के मामले पर कहा, ‘मैं अदालती आदेश पर कोई टिप्पणी नहीं करना करता।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, October 4, 2013, 22:24

comments powered by Disqus