Last Updated: Saturday, October 26, 2013, 21:20
नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज स्वीकार किया कि सब्जी की कीमतों में भारी वृद्धि से उनकी रसोई भी प्रभावित हुयी है और उन्होंने कहा, ‘हफ्तों बाद मैंने आज भिंडी के साथ प्याज खाया।’
दीक्षित ने यह टिप्पणी अपने सरकारी निवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में की। वह प्याज की कीमत पर नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों का जिक्र कर रही थीं। प्याज की कीमत 100 रूपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयी है। दीक्षित की टिप्पणी की तत्काल आलोचना करते हुए भाजपा ने कहा कि वह ‘सफेद झूठ’ बोल रही हैं।
दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘ दीक्षित झूठ बोल रही हैं। वह जानती हैं कि प्याज की कीमतों को लेकर दिल्ली की जनता नाराज है और कांग्रेस पर इसका असर चुनाव में पड़ेगा। यही वजह है कि वह भावुक होने का प्रयास कर रही हैं।’ दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि इस टिप्पणी से प्याज की कीमत पर नियंत्रण करने में उनकी नाकामी प्रदर्शित होती है।
उन्होंने कहा कि दीक्षित एक प्रकार से संदेश दे रही हैं कि अगर किसी सब्जी या जिंस की कीमत ज्यादा हो जाए तो उसे नहीं खाएं। उधर, मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई से लोग प्रभावित हुए हैं और उन्होंने उम्मीद जतायी कि अगले कुछ दिनों में कीमतों में खासी कमी आएगी क्योंकि उनकी सरकार ने इसके लिए कई कदम उठाए हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 26, 2013, 21:20