Last Updated: Sunday, October 27, 2013, 22:37
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में एकल कमान ढांचे की हिमायत करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुद्दे का हल करने की अपील करते हुए कहा कि कई सारे कमान होने से भ्रम पैदा होता है और विकास कार्य में देर होती है। शीला ने यह भी कहा कि दिल्ली में 13 लाख लोगों ने इस संकल्प के पक्ष में हस्ताक्षर किया है कि उनकी इच्छा है कि कांग्रेस और राहुल उनका नेतृत्व करे।
उन्होंने कहा, ‘लोग आपमें भविष्य देखते हैं। दिल्ली जो आज करती है, अन्य राज्य उसका अनुसरण कल करते हैं।’ मुख्यमंत्री ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी को नामित करने की पार्टी में बढ़ रही मांग का जिक्र करते हुए यह बात कही।
उन्होंने अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बात करते हुए अनधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने में चार साल का वक्त लगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कमान ढांचा एकल होता तो इसमें इतना वक्त नहीं लगा होता। अनधिकृत कॉलोनियों को कांग्रेस का पारंपरिक वोट बैंक माना जाता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 27, 2013, 22:37