Last Updated: Sunday, December 8, 2013, 00:25
अहमदाबाद : शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से गांधीनगर स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे ने गुजरात के मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की। उनके बीच करीब 75 मिनट तक बैठक चली जिस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की ।’ बहरहाल बैठक के मुद्दों के बारे में पता नहीं चला। शिवसेना लंबे समय से राजग के साथ है। उद्धव ने विभिन्न मुद्दों पर मोदी के विचारों की आलोचना की लेकिन उन्हें राजग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में वह स्वीकार कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 8, 2013, 00:25