जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में एसएचओ शहीद

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में एसएचओ शहीद

ज़ी मीडिया ब्यूरो
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की ललकार रैली के एक दिन बाद ही फिर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में एक एसएचओ शहीद हो गया और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायल जवानों को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह आतंकी हमला आज (सोमवार को) श्रीनगर से मात्र 15 किलोमिटर दूर बडगाम जिले के चादुरा में हुआ। एसएचओ को गोली मारने के बाद आतंकी भाग निकलने में कामयाब रहे।

गोली लगने के बाद एसएचओ सब इंस्पेक्टर शबिर अहमद को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायल दो जवानों की पहचान मोहम्मद शफी और एसपीओ फिरदौस अहमद के रूप में की गई है।

आतंकी हमला उस समय हुआ जब दोपहर में पुलिस के जवान एक जीप में सवार हो रहे थे, तभी आतंकियों ने पुलिस पर अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

First Published: Monday, December 2, 2013, 15:37

comments powered by Disqus