नीडो तानिया की मौत के मामले में एसएचओ सस्‍पेंड

नीडो तानिया की मौत के मामले में एसएचओ सस्‍पेंड

नीडो तानिया की मौत के मामले में एसएचओ सस्‍पेंड ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानिया की मौत के मामले में गुरुवार को लाजपतनगर थाने के एसएचओ को सस्‍पेंड कर दिया गया है। इस मामले में एसएचओ के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया गया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने नीडो तानिया की मौत के मामले में यहां लाजपत नगर पुलिस थाने में उसके चार दोस्तों के बयान दर्ज किए। तानिया की यहां मारपीट के बाद मौत हो गई थी।

पुलिस के सामने दिए गए अपने बयान में तानिया के दोस्तों ने कहा कि पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही तानिया और दुकानदार के बीच समझौता हो गया था। तानिया के दोस्तों में एक लड़की भी शामिल थी। पुलिस ने साथ ही कहा कि गवाहों के बयान के बाद तानिया की मौत के मामले में मंगलवार को सुंदर और पवन नाम के दो भाईयों को गिरफ्तार किया गया। गवाहों ने कहा कि दोनों भाईयों ने भी तानिया को थप्पड़ मारे और उस पर नस्लीय टिप्पणी की।

बुधवार को दोनों भाइयों के वकील ने अदालत में उनकी जमानत मांगते हुए कहा था कि दोनों मामले में गवाह हैं और पुलिस ने उन्हें गलत तरीके से फंसाया है।

First Published: Thursday, February 6, 2014, 14:16

comments powered by Disqus