Last Updated: Sunday, February 16, 2014, 22:52
सिरसा : डबवाली में 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक जनसभा के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर रविवार को कथित रूप से जूता फेंका लेकिन यह मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचा।
पुलिस ने कहा कि जब हुड्डा एक रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला रखने के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे थे, 45 वर्षीय राजाराम ने मुख्यमंत्री की ओर कथित रूप से जूता फेंका।
उन्होंने कहा कि जूता मंच के पास आकर गिरा और सिरसा के नाथूसारी गांव के रहने वाले राम को हिरासत में ले लिया गया। प्रेस गैलरी के पीछे बैठे राम ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने से पहले नारेबाजी भी की। यह घटना मुख्यमंत्री का भाषण शुरू होने के तुरंत बाद हुई।
हाल में पानीपत में रोड शो के दौरान एक युवक ने हुड्डा को कथित रूप से थप्पड़ मारा था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 16, 2014, 22:52