Last Updated: Monday, March 3, 2014, 19:44
श्रीनगर : कश्मीर के पुलवामा जिले में एक अदालत के बाहर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा पुलिस के एक वाहन पर गोलियां चलाने से दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार संदिग्ध आतंकवादियों ने पुलवामा कस्बे में अदालत के बाहर खड़े पुलिस वाहन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि विशेष पुलिस अधिकारी खुर्शीद अहमद एवं मुख्तार अहमद बुरी तरह से घायल हो गये और उन्हें समीप के अस्पताल में पहुंचा गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
इस घटना में दो नागरिक भी घायल हो गये जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी फैल गयी। इलाके को घेर लिया गया है तथा घटना के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। बहरहाल, हमले के लिए अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 3, 2014, 19:44