धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री श्याम महोत्सव

धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री श्याम महोत्सव

धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री श्याम महोत्सवनई दिल्‍ली : श्री श्याम प्रभु खाटू वालों की असीम कृपा से श्री श्याम सहारा मण्डल (पंजी), इन्‍द्रप्रस्‍थ विस्तार की ओर से 12वां श्री श्याम महोत्सव 2014 हर्षोल्लास एवं आनन्द के साथ रविवार यानी 16 फरवरी को मनाया गया।

इस पावन अवसर पर मधु विहार सिथत प्राचीन श्री हनुमान मनिदर को फूलों, गुब्बारों एवं अन्‍य आकर्षक माध्‍यम से सजाया गया और सभी भगवान की प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर में श्री श्याम प्रभु खाटू वालों का विशेष श्रृंगार मोर की आकृति में किया गया। महोत्सव के तहत प्राचीन श्री हनुमान मनिदर से दोपहर एक बजे एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गर्इ। श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का रथ एवं श्री श्याम प्रभु के श्रृंगार ने सभी भक्तों का मनमोह लिया।

शोभा यात्रा की शुरुआत 31 श्यामभक्तों ने श्री श्याम प्रभु का निशान लेकर एवं 11 श्याम भक्तों ने फूलों सजी छतरियां लेकर की। शोभा यात्रा के दौरान, श्याम प्रभु के रथ के पीछे 151 दम्पत्ति एक समान परिधान में श्री श्याम प्रभु का छप्पन भोग लेकर चले। वहीं, रथ के आगे श्री श्याम भक्त बैंड की मधुर धुनों पर श्याम रंग में सराबोर होकर झूमते-गाते हुए चले। यह शोभा यात्रा मौर्या अपार्टमेंटस, मिलन विहार, कानूनगो, बाल्को, अग्रसेन आवास, आशीर्वाद एन्कलेव होती हुर्इ डी.डी.ए. ग्राउंड, (निकट नेशनल विक्टर पबिलक स्कूल), इन्‍द्रप्रस्‍थ विस्तार पर जाकर संपन्‍न हुर्इ। पूरे यात्रा मार्ग को आकर्षक रंगोली एवं ध्वजाओं से सजाया गया था। इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया और सभी लोग श्री श्याम प्रभु के रंग में डूबते चले गए।

डीडीए ग्राउंड में श्री श्याम प्रभु के भव्य दरबार की शोभा काफी अनुपम थी और बाबा की आलौकिक छवि को देखकर उपसिथत सभी श्रद्धालु मुग्ध हो रहे थे। इस अवसर पर श्री गणेश जी महाराज, दादी रानी सती, राधा-कृष्‍ण एवं सालासर जी महाराज का आलौकिक श्रृंगार बहुत ही मनमोहक था। ऐसा लग रहा था मानो भगवान स्वयं प्रकट हो गए हों। प्रभु के दरबार की झांकी खाटू धाम जैसी ही बनार्इ गर्इ थी।

श्री श्याम प्रभु का संकीर्तन प्रारम्भ करने से पूर्व बाबा की पावन ज्योत प्रज्ज्वलित कर श्री प्रदीप गुप्ता `पुष्प जी द्वारा गणेश वन्दना के साथ संकीर्तन का शुभारम्भ हुआ। तत्पश्चात श्री बलदेव Ñष्ण जी एवं भजन सम्राट श्री विनोद अग्रवाल जी ने भजन प्रस्तुत कर श्याम भक्तों को भावविभोर कर दिया। संकीर्तन के मध्य में लक्की ड्रा द्वारा उपसिथत भक्तों को चांदी की बांसुरी उपहार में दी गर्इ। वहीं, मंडल की महिलाओं और बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए, जिसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसके उपरान्त प्रभु के भजनों की पुस्तिका श्री श्यामामृत के 12वां पुष्प का भी विमोचन किया गया।

इस महोत्सव के सफल आयोजन में मुख्य संयोजक डीपी गुप्ता, संयोजक आशु गुप्ता, प्रधान प्रदीप गुप्ता `पुष्प`, महामंत्री हेमन्त कुमार गुप्ता, कोषध्यक्ष आरके अग्रवाल, संरक्षक सदस्य एवं समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर योगदान दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न समितियों के संयोजकों, सह-संयोजकों व सदस्यों ने भी विशेष सहयोग दिया। इस महोत्सव से जुड़ी सभी गतिविधियों के बारे में प्रचार संयोजक अजय आनन्द की ओर विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई गई।

First Published: Monday, February 17, 2014, 18:01

comments powered by Disqus