Last Updated: Tuesday, May 6, 2014, 15:47
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ढाई माह के भीतर मंगलवार को अपने दूसरे मंत्री साइमन मरांडी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया। राजभवन के प्रवक्ता ने आज बताया कि राज्यपाल डा. सैयद अहमद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अनुशंसा पर आज राज्य के खाद्य, उपभोक्ता एवं नागरिक आपूर्ति मामलों के मंत्री साइमन मरांडी को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया।
इससे पूर्व कांग्रेस कोटे के मंत्री चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे को इस वर्ष 19 फरवरी को बर्खास्त किया गया था। साइमन मरांडी झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता हैं जो पिछले कुछ दिनों से पार्टी के नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 6, 2014, 15:47