Last Updated: Monday, December 30, 2013, 13:03

नई दिल्ली : दिल्ली के शिक्षामंत्री का पद संभालने के दूसरे ही दिन मनीष सिसोदिया ने एमसीडी के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक के पद के लिए हुई परीक्षा का पर्चा लीक होने की सूचना मिलने पर उसे रद्द कर दिया है। रविवार को हुई इस परीक्षा में करीब एक लाख पदों के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। दोबारा परीक्षा एक महीने के भीतर होने की संभावना है।
डीएसएसएसबी ने एमसीडी के प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक पद के लिए आज परीक्षा कराई थी। डीएसएसएसबी की ओर से जारी बयान के अनुसार, बोर्ड को मिली सूचना के अनुसार एमसीडी प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए हुई परीक्षा का पर्चा पहले ही लीक हो गया था। इसलिए बोर्ड ने उसे रद्द करने का फैसला किया है और दोबारा परीक्षा जल्दी ही आयोजित की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 30, 2013, 09:31