मुजफ्फरनगर दंगे में लापता लोगों के मामले की जांच शुरू

मुजफ्फरनगर दंगे में लापता लोगों के मामले की जांच शुरू

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर दंगे की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने 10 लापता लोगों से जुड़े मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है जिनके बारे में समझा जाता है कि वे लिसाध गांव में मारे गए हैं।

एसआईटी सूत्रों ने कहा कि गांव से लापता 13 लोगों में से अब तक तीन लोगों के शव मिल गए हैं। इस मामले में शेष 10 लोगों के परिवार वालों ने मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि एसआईटी ने उनके परिवारों के सदस्यों का बयान दर्ज करने के बाद प्रत्येक मामले की अलग अलग जांच शुरू की है । एसआईटी गवाहों को अदालत के समक्ष भी पेश करेगी।

एसआईटी के निरीक्षक मातादीन ने कहा कि पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ धारा 302 और धारा 201 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच चल रही है। (एजेंसी)




First Published: Tuesday, May 13, 2014, 15:30

comments powered by Disqus