अटारी पर पिस्तौलों के साथ छह लोग गिरफ्तार

अटारी पर पिस्तौलों के साथ छह लोग गिरफ्तार

अटारी (अमृतसर) : समझौता एक्सप्रेस से पाकिस्तान से लौटे छह व्यक्तियों को 11 पिस्तौलों और 22 मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।

सीमा शुल्क विभाग के उपायुक्त गुरदेव सिंह ने बताया कि कल अटारी रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान पता चला कि 11 पिस्तौलें और 22 मैगजीन मांस काटने की मशीन में छुपाकर रखी गई थीं।

उन्होंने कहा कि संदेह तब उत्पन्न हुआ जब मशीनों को एक्सरे में डाला गया। मशीनों को कटर से काटा गया और उसमें से पिस्तौलें बरामद हुईं । कुल 11 मशीनें थीं जिसमें से 11 पिस्तौलें मिलीं। उन्होंने बताया कि दो महिलाओं सहित छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है । ये सभी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गत वर्ष अक्तूबर में दावा किया था कि पाकिस्तान की आईएसआई अपने नापाक मंसूबों के लिए दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर के नाराज युवकों की भर्ती का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा था कि गुप्तचर सूचना से खुलासा हुआ है कि आईएसआई के कुछ एजेंट दंगा पीड़ितों के सम्पर्क में हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 7, 2014, 14:03

comments powered by Disqus