Last Updated: Sunday, November 3, 2013, 11:24
नई दिल्ली : मध्य दिल्ली के न्यू रंजीत नगर इलाके में शनिवार शाम एक कारखाने में आग लगने से कम से कम छह लोग मारे गए और 10 घायल हो गए। मारे गए लोगों में चार महिलाएं शामिल हैं।
पुलिस ने कहा कि शाम करीब 5 बजकर 50 मिनट पर पर्स बनाने के एक कारखाने की दो मंजिला इमारत में आग लग गयी।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘घटनास्थल पर सात दमकल वाहन भेजे गए लेकिन आग बुझाने में तीन घंटे का समय लग गया। शुरुआती जांच से पता चला है कि आग बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से लगी। आगे की जांच जरूरी है।’’
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार भीड़ भाड़ वाले इलाके में स्थित कारखाने की इमारत के भूतल पर जब आग लगी तब वहां कई मजदूर मौजूद थे।
जब तक दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचते तब तक पूरी इमारत आग की चपेट में आ गयी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 3, 2013, 11:24