Last Updated: Wednesday, February 26, 2014, 15:15

मुंबई : रूस निर्मित पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरत्न के मुंबई तट से 80 किलोमीटर दूर आज दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सात नौसैनिक जख्मी हो गए और दो लापता हैं ।
नौसेना के एक अधिकारी ने कहा कि पश्चिमी कमान के कोमोडोर कमांडिंग, पनडुब्बी को संचालन कार्य में लगाने से पहले आज सुबह जब इसकी जांच कर रहे थे तो उनके केबिन में गहरा धुआं भर गया ।
उन्होंने कहा, ‘हमने तुरंत अपना आपातकालीन अग्निशामक सक्रिय किया और जो सात कर्मी धुएं से प्रभावित हुए थे उन्हें हवाई जहाज से अस्पताल पहुंचाया गया । दो अधिकारी लापता हैं । या तो वे केबिन में ही छूट गए होंगे या दूसरी जगह पर हो सकते हैं आपातकाल के लिए कई केबिन और कम्पार्टमेंट बने हुए हैं ।’’ घायल लोगों को नौसेना के अस्पताल आईएनएस अश्विनी में भर्ती कराया गया है ।
घटना के समय पनडुब्बी पानी के अंदर थी और उसे सतह पर लाया गया । उस वक्त उस पर कम से कम 70 अधिकारी एवं कर्मी तैनात थे । भारतीय नौसेना युद्धक के दुर्घटनाग्रस्त होने की यह दसवीं घटना है और पिछले सात महीने में यह तीसरी पनडुब्बी दुर्घटना है ।
सिंधुरत्न की हाल में मुंबई में मरम्मत हुई थी और दिसम्बर में इसे नौसेना को सौंपा गया था । इसे दो अभ्यास से गुजरना था - एक बंदरगाह पर और दूसरा समुद्र में और इसके बाद इसे अभियान तैनाती की मंजूरी दी जानी थी । जब दुर्घटना हुई तो यह ‘कार्य दो’ (समुद्र में अभ्यास) पर थी । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 26, 2014, 11:28