Last Updated: Tuesday, October 8, 2013, 08:46
चंडीगढ़ : हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया की सुरक्षा में लगे जवान सोमवार को उस वक्त हरकत में आ गए जब मनसा देवी का दर्शन करने गए पहाड़िया की गोल्फ कार्ट के निकट एक विषैला सांप आ गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहाड़िया अपनी पत्नी शांति पहाड़िया मनसा देवी का दर्शन करने के लिए गए थे। उनकी गोल्फ गाड़ी के निकट पहुंचते ही पुलिसकर्मियों ने सांप को मार दिया।
इस घटना की जानकारी मिलने पर राज्यपाल ने इसको लेकर नाखुशी जाहिर की कि सांप को मार दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 8, 2013, 08:24