Last Updated: Monday, January 6, 2014, 18:36

अहमदाबाद: गुजरात पुलिस ने आज मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके सहायक अमित शाह और अन्य के खिलाफ निलंबित आईएएस अधिकारी प्रदीप शर्मा की शिकायत पर जासूसी मामले में प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया। शर्मा ने इसको लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाने की धमकी दी।
शर्मा ने अपनी शिकायत के साथ गांधीनगर पुलिस का दरवाजा खटखटाया और प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की लेकिन पुलिस ने महज उनका आवेदन स्वीकार किया। जासूसी विवाद में शर्मा का नाम भी आया है।
शर्मा ने कहा कि सेक्टर सात थाना के पुलिस निरीक्षक ने आवेदन स्वीकार किया लेकिन प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया। इसलिए अब मैं अपनी शिकायत दर्ज कराने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि अगर प्राथमिकी दर्ज कराने का उनका प्रयास विफल रहा तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।निलंबित आईएएस अधिकारी ने कहा कि वह असंतुष्ट पक्ष हैं और इसलिए प्राथमिकी दर्ज कराने का उन्हें अधिकार है।
उन्होंने कहा, ‘सेक्टर-7 थाना के अधिकारियों ने शुरूआत में कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया। उन्होंने मुझसे आयोग या अदालत जाने को कहा।’ उन्होंने कहा, ‘यह संज्ञेय अपराध है और उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि संज्ञेय अपराध में प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए। मैंने दो वेबसाइटों (गुलेल और कोबरा पोस्ट) की ऑडियो क्लिपिंग के साक्ष्य सौंपे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी शिकायत मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह, तत्कालीन महानिरीक्षक ए के शर्मा और अन्य के खिलाफ है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, January 6, 2014, 18:36