दिल्ली में अब तक डेंगू के 3000 मरीज । So far 3000 cases of dengue in Delhi

दिल्ली में अब तक डेंगू के 3000 मरीज

नई दिल्ली : दिल्ली में डेंगू के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इस बीमारी से सोमवार को एक और व्यक्ति की मौत की खबर आई, जबकि डेंगू के मामलों की संख्या 3000 के करीब पहुंच गई है।

दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अब तक डेंगू के कुल 2,916 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से करीब 800 मामले में अक्तूबर महीने में ही प्रकाश में आए हैं। डेंगू से ताजा मौत किशनगढ़ इलाके में हुई है। यहां 35 वर्षीय गौतम पियंक नामक व्यक्ति की मौत हुई। मौतों का अधिकारिक आंकड़ा छह हो गई है। राजधानी में 2010 में डेंगू के 6,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 7, 2013, 21:57

comments powered by Disqus