`शोभन सरकर के शिष्‍य ओम बाबा हैं पुराने कांग्रेसी` । Sobhan sarkar`s disciple Om Baba is old Congressman

`शोभन सरकर के शिष्‍य ओम बाबा हैं पुराने कांग्रेसी`

 `शोभन सरकर के शिष्‍य ओम बाबा हैं पुराने कांग्रेसी` ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

उन्‍नाव/लखनऊ : यूपी के उन्‍नाव जिले के एक किले में खजाना होने का सपना देखने वाले शोभन सरकार के शिष्‍य ओम बाबा पुराने कांग्रेसी हैं।

कांग्रेस के पूर्व विधायक जय नारायण ने दावा किया है कि ओम बाबा पुराने कांग्रेसी हैं। वह कांग्रेस के जिला महासचिव रह चुके हैं। गौर हो कि शोभन सरकार के शिष्‍य हैं ओम बाबा और सपने में खजाने मिलने का दावा करने की घटना के बाद वह सुर्खियों में छाए हैं।

शोभन सरकार के शिष्य ओम महाराज ने कबूल किया है कि वो किसी जमाने में कांग्रेस में रहे थे। उनके एक पुराने साथी ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया है। इस खुलासे के बाद विवाद और राजनीति का नया दौर शुरू हो सकता है।

ओम बाबा के पुराने साथी बताते हैं कि वो किसी जमाने में कांग्रेस में रहे थे। 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्होंने कांग्रेस के लिए राजनीति छोड़ दी थी। ओम बाबा के पुराने साथियों के मुताबिक उनका असली नाम ओम अवस्थी है और इंदिरा गांधी के जमाने में कांग्रेस में थे।

शोभन सरकार की ओर से गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी के बाद खजाने पर विवाद बढ़ गया था।

First Published: Tuesday, October 22, 2013, 12:11

comments powered by Disqus