Last Updated: Sunday, October 6, 2013, 18:22

इलाहाबाद : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को इस आरोप का खंडन किया कि उत्तर प्रदेश सरकार कुछ समुदायों का पक्ष ले रही है और कहा कि प्रशासन लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहा है जबकि कुछ ताकतें राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं।
यादव ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘विपक्षी दलों ने हमपर अक्सर पक्षपातपूर्ण होने और वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है। यह बिल्कुल झूठ है क्योंकि हमारी योजनाएं, चाहे वह विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप देने की बात हो या कन्यादान योजना या बेरोजगारी भत्ता, सभी समुदायों के लोगों को उपलब्ध करायी गयी हैं।’
उन्होंने कहा, ‘ऐसा जान पड़ता है कि कुछ ऐसी ताकते हैं जो राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं।’
उन्होंने कहा, ‘ऐसी ताकतों को सफल नहीं होने दिया जाएगा और सपा सरकार राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने की अपनी पहल जारी रखेगी। दो साल से भी कम समय में हमने जो हासिल किया है, वह पिछली मायावती सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल में हासिल नहीं कर पायी। ऐसा जान पड़ता है कि इससे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के दिल में चुभन हो रही है।’
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्र और छात्राओं केा मुफ्त लैपटॉप प्रदान किए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 6, 2013, 18:22