Last Updated: Saturday, December 7, 2013, 20:03

रामपुर (उत्तर प्रदेश) : समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने भगवा संगठनों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां अगले आम चुनाव में सफलता हासिल करने के लिए देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंकना चाहती हैं।
खान ने कहा, ‘‘चाहे वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हो, शिवसेना हो या भाजपा, वे सभी अपनी तुच्छ राजनीतिक इच्छाओं की पूर्ति के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।’’ शुक्रवार शाम यहां संवाददाताओं से बातचीत में सपा नेता ने कहा कि कुछ राजनीतिक धड़े 1992 (बाबरी मस्जिद विध्वंस) जैसे हालात पैदा करने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं और राजनीतिक लाभ के लिए विभिन्न समुदायों को बाटने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने भरोसा जताया कि इन नापाक राजनीतिक उद्देश्यों के तहत विभिन्न समुदाय के बीच नफरत पैदा करने के लिए बिछाए गए राजनीतिक फंदों को मतदाता भांप जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 7, 2013, 20:03