रायबरेली पहुंचीं सोनिया, दी परियोजनाओं की सौगात

रायबरेली पहुंचीं सोनिया, दी परियोजनाओं की सौगात

रायबरेली पहुंचीं सोनिया, दी परियोजनाओं की सौगात रायबरेली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 45 सड़कों का शिलान्यास किया तथा 20 अन्य का लोकार्पण किया। अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं सोनिया ने राही विकास खंड के सराय मुगला गांव में आयोजित एक समारोह में एक आरओ प्लांट का भी शिलान्यास किया।

उन्होंने अमावा में आकाशवाणी परिसर में एफएम रेडियो तथा हरचन्दपुर विकास खंड के कठवारा गांव में आयोजित एक समारोह में अपने क्षेत्र में खुलीं युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की 13 शाखाओं का उद्घाटन किया।

सोनिया आज दिल्ली वापसी से पहले रायबरेली -महाराजगंज - अकबरगंज के बीच बिछने वाली नयी रेल लाइन का भी शिलान्यास करेंगी जिसके बन जाने के बाद रायबरेली -फैजाबाद से सीधे जुड़ जायेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 2, 2013, 15:44

comments powered by Disqus