Last Updated: Thursday, January 30, 2014, 08:46
ज़ी मीडिया ब्यूरोपटना: यूपीए की चेयरपर्सन और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को बिहार के किशनगंज में एएमयू सेंटर का शिलान्यास करेंगी। शिलान्यास के दौरान राज्यपाल डॉ. डीवाई पाटिल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिलान्यास स्थल पर पहुंचेंगे। इसके लिए शिलान्यास स्थल के पास तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। यानी आज नीतीश और सोनिया एक मंच पर होंगे।
सोनिया यहां AMU की शाखा की आधारशिला रखेंगी और एक जनसभा को संबोधित करेंगी। इस मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री पल्लम राजू और कांग्रेस महासचिव सीपी जोशी भी उपस्थित रहेंगे। इस समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी निमंत्रण भेजा गया है। नीतीश ने निमंत्रण स्वीकार कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही है।
गौर हो कि इससे पहले केन्द्र सरकार को निमंत्रण नहीं भेजा था जिसको लेकर नीतीश कुमार ने नाराजगी जताई थी। नीतीश ने आरोप लगाया था कि लोकसभा चुनाव के ऐन पहले एएमयू का शिलान्यस करना राजनीति का हिस्सा है। जिसके बाद केन्द्र सरकार ने नीतीश सरकार को निमंत्रण भेजा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 15 अगस्त 2009 को बिहार में AMU की शाखा खोलने की घोषणा की थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, January 30, 2014, 08:46