Last Updated: Wednesday, December 25, 2013, 11:15
ज़ी मीडिया ब्यूरोअहमदाबाद: आम आदमी पार्टी को समर्थन देने के मुद्दे पर दो धड़ों में बंटी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने साफ कर दिया है कि `आप` को समर्थन देने के मुद्दे पर मतभेदों के बावजूद कांग्रेस समर्थन देगी। अहमद पटेल कांग्रेस के उन नेताओं में शुमार होते हैं जो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेहद करीब माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि `आप` को समर्थन देने के मुद्दे पर पार्टी में मतभेद रहा है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। पटेल ने कहा कि अब देखना है कि `आप` कांग्रेस के समर्थन के बाद कितना बेहतर कर पाती है।
गौर हो कि कांग्रेस के भीतर एक धड़ा आम आदमी पार्टी (आप) को सरकार बनाने के लिए पार्टी के समर्थन देने का विरोध कर रही है। यह दावा मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी ने किया था। द्विवेदी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस के भीतर आप को समर्थन देने को लेकर भिन्न-भिन्न राय हैं। कांग्रेस के भीतर एक धड़े की राय है कि आप को समर्थन देने का फैसला सही नहीं है
First Published: Wednesday, December 25, 2013, 08:54