Last Updated: Tuesday, October 8, 2013, 14:00

रायबरेली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में स्थापित हो रहे उत्तर प्रदेश के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का भूमि पूजन कर उसके निर्माण की औपचारिक शुरुआत करवा दी।
रायबरेली के दौरे पर अपनी बेटी प्रियंका गांधी के साथ आयीं सोनिया ने मुंशीगंज में ओल्ड शुगर मिल के नजदीक (एम्स) के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया, इसके साथ ही इस संस्थान के भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।
इस एम्स के निर्माण में एक हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके अलावा सोनिया मुंशीगंज स्थित जिला कृषि विज्ञान केंद्र भी गयीं और वहां टीसीएस की ट्रेनिंग का शुभारंभ किया।
सोनिया ने सिटी रिसोर्स सेंटर का भी शिलान्यास किया। इस सेंटर का निर्माण हुडको द्वारा कराया जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष गौरा बाजार स्थित सिम हेंस अस्पताल भी गयीं, जहां उन्होंने 17 वर्षीय कुमारी रेनू से मुलाकात की और उसका हालचाल पूछा। रेनू के जन्म से ही होंठ कटे हुए हैं और उसका यहां पर इलाज चल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 8, 2013, 14:00