Last Updated: Monday, December 16, 2013, 19:54
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को परिसीमन के कारण आरक्षित सीटों में बदलाव के मद्देनजर दो उम्मीदवारों के क्षेत्रों में परिवर्तन किया है।
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामगोपाल यादव ने यहां एक बयान में बताया कि अब सामान्य हो चुकी राबर्ट्सगंज सीट से पूर्व में घोषित पार्टी प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल को हाल में सुरक्षित की श्रेणी में रखी गयी मिर्जापुर सीट से सपा का उम्मीदवार बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि मिर्जापुर से वर्तमान सांसद बाल कुमार पटेल को बांदा सीट से सपा का प्रत्याशी घोषित किया गया है। राबर्ट्सगंज से फिलहाल किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 16, 2013, 19:54