सपा ने सहारनपुर से दिया रशीद मसूद के बेटे को टिकट

सपा ने सहारनपुर से दिया रशीद मसूद के बेटे को टिकट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए जाने के बाद राज्यसभा सदस्यता के अयोग्य करार दिए गए कांग्रेस नेता रशीद मसूद के बेटे शादान मसूद को शनिवार को सहारनपुर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने यहां जारी एक बयान में बताया कि पार्टी ने सहारनपुर लोकसभा सीट से इमरान मसूद की जगह शादान मसूद को टिकट दे दिया है। शादान कांग्रेस नेता रशीद मसूद के बेटे हैं जिन्हें वर्ष 1990-91 में विश्वनाथ प्रताप सिंह की तत्कालीन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में केन्द्रीय पूल से एमबीबीएस की सीटों पर अयोग्य अभ्यर्थियों को मनोनीत करने के मामले में पिछले साल सितम्बर में चार साल कैद की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उन्हें राज्यसभा की सदस्यता के अयोग्य घोषित कर दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 25, 2014, 13:31

comments powered by Disqus