Last Updated: Thursday, December 19, 2013, 23:06

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने अमेरिका में तैनात भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे के साथ अमरीकी प्रशासन द्वारा मयार्दाओं से परे किये गये व्यवहार की कड़े शब्दों में निन्दा की है।
उन्होंने देवयानी को आने वाले लोकसभा चुनाव में रामपुर से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव देते हुये कहा कि देवयानी अगर चाहें तो अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर उनके चुनाव लड़ने के प्रस्ताव को स्वीकर करें क्योंकि लोकसभा सदस्य के रूप में वह संसद में अमेरिका के खिलाफ अपना पुरजोर विरोध दर्ज करा सकती हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा जैसे दलों ने देवयानी के साथ हुए अमेरिकी सुलूक को कैसे बर्दाश्त किया, किसी ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी। यहां तक कि विहिप जैसा संगठन बिल्कुल खामोश रहा।
उन्होंने कहा कि इन लोगों की यह चुप्पी हैरानी की बात है। उन्होंने कहा कि जब इन अलमबरदारों को कोई गैरत नहीं है तो फिर अमेरिका से किसी मर्यादित आचरण की अपेक्षा कैसे की जा सकती है। आजम ने कहा कि अमेरिका एक ऐसा देश है जो वर्षो से खासकर हिन्दुस्तानियों के साथ अमर्यादित व्यवहार करता आ रहा है, यहां तक कि उसने इस देश के अति सम्मानित व्यक्तियों को भी नहीं बख्शा है। अमेरिका पहुंचने पर खुद उनके साथ भी ऐसा ही जिल्लतभरा व्यवहार किया गया था, जिसके खिलाफ उन्होंने वहीं से फौरन विरोध किया था और इस शर्मनाक व अपमान भरे व्यवहार पर अपना सख्त रोष दर्ज कराया था, जब कि बहुत से भारतीय जो इस दुर्व्यवहार के शिकार हुये कई वर्षों बाद इसे उजागर किया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 19, 2013, 23:06