Last Updated: Friday, March 21, 2014, 12:44
वाराणसी : वाराणसी पुलिस की अपराध शाखा ने कथित रूप से समाजवादी पार्टी (सपा) के एक पार्षद द्वारा नफरत फैलाने के लिये गुजरात दंगों की तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर साझा करने के मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सपा पार्षद वरुण सिंह ने घृणा फैलाने के मकसद से एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर गुजरात दंगों की कथित तस्वीरें साझा की थीं जिस पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने बताया कि एक स्थानीय व्यक्ति ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद सिंह के खिलाफ गत बुधवार को लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस बीच, पुलिस के मुताबिक आरोपी पार्षद का कहना है कि किसी ने उनके सोशल नेटवर्किंग साइट के अकाउंट को हैक कर उस पर नफरत फैलाने वाली तस्वीरें साझा की हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 21, 2014, 12:44