अतीक अहमद अब श्रावस्ती से होंगे सपा उम्मीदवार

अतीक अहमद अब श्रावस्ती से होंगे सपा उम्मीदवार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने आज अपने लोकसभा प्रत्याशियों के क्षेत्र में मामूली बदलाव करते हुए बाहुबली नेता अतीक अहमद को सुलतानपुर के बजाय श्रावस्ती से उम्मीदवार बनाया।

सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां एक बयान में बताया कि पूर्व में सुलतानपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी घोषित किये गये अतीक अहमद को अब श्रावस्ती से उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अब शकील अहमद सुलतानपुर से सपा के प्रत्याशी होंगे।

अनेक आपराधिक मुकदमों में आरोपी अतीक 14वीं लोकसभा में फूलपुर सीट से सदस्य रह चुके हैं। अतीक ने पिछले चुनाव प्रतापगढ़ सीट से अपना दल के टिकट पर लड़ा था लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 24, 2014, 23:21

comments powered by Disqus