Last Updated: Friday, February 14, 2014, 21:58

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ी संख्या में सीटें मिलने का भरोसा जताते हुए कहा है कि उनकी पार्टी दो साल में अपनी सरकार के काम और उपलब्धियों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी।
अखिलेश ने शुक्रवार को यहां मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने काम के बल पर बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी। हमारी सरकार का काम लोगों के सामने है। प्रदेश का कोई गांव नहीं है, जिसे लैपटाप वितरण, कन्या विद्याधन सहित तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ न मिला हो।‘
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बिना अखिलेश ने उन पर तंज कसते हुए कहा, ‘कुछ लोग रैलियों के मैदान में होड़ लेना चाहते थे, मगर हार मान गए-विकास के क्षेत्र में तुलना की और उसमें भी टिक नहीं सके।’
मंत्रिपरिषद् की बैठक में हुए अहम निर्णयों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि नोएडा में एक नए चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया गया है, जहां एक मेडिकल कालेज और अस्पताल बनाया जा रहा है। साथ ही गाजियाबाद में एक नए हज हाउस के निर्माण का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद में विगत कई वर्षों से निश्चित मानदेय पर काम कर रहे 1.70 लाख शिक्षा मित्रों को उनकी मांग के अनुसार सहायक शिक्षक के रूप में तैनात किए जाने के लिए बनाई गई नियमावली को मंजूरी दे दी है, साथ ही लखनऊ में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) आधार पर एक स्टेडियम के निर्माण का फैसला किया गया है।
चुनावी सर्वेक्षणों के बारे में सवाल होने पर उन्होंने कहा कि यह सर्वेक्षण हमेशा सही नहीं होते। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उनकी पार्टी अपनी सरकार के काम के बल पर चुनाव मैदान में उतरेगी और भरोसा है कि प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से उसे बड़ी संख्या में सीटें मिलेंगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 14, 2014, 21:58