Last Updated: Sunday, October 13, 2013, 17:57
आजमगढ़ : केन्द्र में सत्तातुरुप बनने की महत्वाकांक्षा लिये उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) आगामी 29 अक्तूबर को आजमगढ़ में आयोजित होने वाली रैली के जरिये आगामी लोकसभा चुनाव के लिये अपने अभियान का शंखनाद करेगी।
सपा के वरिष्ठ नेता तथा राज्य के काबीना मंत्री बलराम यादव ने रविवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ की 10 में से नौ सीटें जीतने वाली सपा इसी जिले में आगामी 29 अक्तूबर को होने वाली रैली के जरिये अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी।
उन्होंने बताया कि इस रैली में सपा के सभी वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। इस रैली से सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का लाल किले तक का रास्ता साफ होगा।
यादव ने बताया कि आजमगढ़ के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में 17 बड़ी रैलियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में ये दोनों ही दल अप्रासंगिक हो गये हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 13, 2013, 17:57