NDMC ने कर्मचारियों को 92 लाख की मिठाइयां बांटीं

NDMC ने कर्मचारियों को 92 लाख की मिठाइयां बांटीं

नई दिल्ली : नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने शताब्दी समारोहों को देखते हुए होली के दौरान अपने सभी 22,000 नियमित एवं अनुबंधित कर्मचारियों को करीब 92 लाख रुपए की मिठाइयां बांटीं। पिछले साल एनडीएमसी ने अपने कर्मचारियों को 30.20 लाख रुपए की मिठाई बांटी थी। एनडीएमसी ने एक आरटीआई (सूचना का अधिकार) आवेदन के जवाब में यह जानकारी दी।

आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल को दिए गए एक पत्र में एनडीएमसी ने कहा, हमने फैसला किया कि केवल चतुर्थ श्रेणी के सफाई कर्मचारियों तक वितरण सीमित करने की बजाए हम ना केवल नियमित कर्मचारियों बल्कि अनुबंधित कर्मचारियों को भी शामिल करें। इसमें कुल 22,000 लोग आए। एनडीएमसी ने अपने शताब्दी वर्ष के समारोहों को ध्यान में रखते हुए सभी कर्मचारियों में मिठाई बांटने का फैसला किया।

पत्र के अनुसार होली के अवसर पर एक ‘कल्याणकारी कदम’ के तौर पर एनडीएमसी के सभी कर्मचारियों में बांटने के लिए नाथू स्वीट्स से कुल 91,95,070 रुपए की कीमत पर मिठाइयां खरीदी गयीं। पत्र में बताया गया कि पिछले साल एनडीएमसी ने स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मचारियों और सभी चतुर्थ श्रेणी एवं अनुबंधित कर्मचारियों को 30.20 लाख रपए की मिठाइयां बांटी थीं। इस साल मिठाइयों पर बढ़े खर्च को एनडीएमसी ने सही ठहराते हुए कहा कि अधिकारियों ने फैसला किया कि होली के अवसर पर मिठाई केवल सफाई कर्मचारियों में ही नहीं बांटी जाएगी बल्कि इसमें सभी कर्मचारी शामिल किए जाएंगे।

इस बीच एनडीएमसी के कई कर्मचारी संघों ने खर्च को लेकर मीडिया में आयी खबरों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि एनडीएमसी ने पहली बार सभी कर्मचारियों में मिठाइयां बांटीं। कर्मचारी संघ के एक सदस्य ने कहा, एनडीएमसी की ओर से उठाया गया यह अच्छा कदम था। हमें समझ नहीं आ रहा कि इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है।
(एजेंसी)

First Published: Sunday, June 1, 2014, 15:32

comments powered by Disqus