आजमगढ़ : जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत

आजमगढ़ : जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के मुबारपुर थाना अन्तर्गत कई गांवों में बीती रात अवैध जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गयी और लगभग 24 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन ने बताया कि उक्त घटना बीती रात उस समय हुई जब विभिन्न गांवों के लोग अवैध कच्ची शराब पीकर अपने घरों को गये। इसी बीच इन लोगों की तबीयत खराब होने लगी। इनमें से कुछ की घरों पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि कुछ लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। कुछ लोगों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हुई।

मृतकों में धूरा चौहान (65), गोपाल (35) अदामपुर गांव, शिवचन्द राजभर (56) जीरा गौड़ (45), मुरली (50) अटरडिहा गांव, मनोज (50) कौरिया गांव, मंगल पटवा (52) अमिलो गांव और दुखीराम (50) चकिया गांव शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारी संबंधित गांवों में पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन कर रहे हैं। उपचार के लिए भर्ती दो दर्जन लोगों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 18, 2013, 13:55

comments powered by Disqus