श्रीनगर में मुठभेड़ खत्‍म; 6 पुलिसकर्मी घायल, आतंकी फरार

श्रीनगर में मुठभेड़ खत्‍म; 6 पुलिसकर्मी घायल, आतंकी फरार

श्रीनगर में मुठभेड़ खत्‍म; 6 पुलिसकर्मी घायल, आतंकी फरारश्रीनगर : श्रीनगर के सौरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ सुबह समाप्त हो गई और आतंकी छह पुलिसकर्मियों को घायल करने के बाद फरार हो गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ कल शाम सौरा इलाके के अहमद नगर मोहल्ले में शुरू हुई जब यहां आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र की घेराबंदी की गई। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंके ,जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि कल देर रात तक दोनों पक्षों के बीच जारी गोलीबारी में चार और सुरक्षाकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी रूकने के बाद सुरक्षा बलों ने घर की तलाशी का अभियान शुरू किया जहां आतंकवादयिों के छिपे होने की आशंका थी। उन्होंने कहा कि आतंकवादी घेराबंदी वाले क्षेत्र से बच निकलने में सफल रहे लेकिन इन्हें पकड़ने के लिए अभियान जारी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 3, 2013, 18:57

comments powered by Disqus