श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग तीसरे दिन भी बंद

श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग तीसरे दिन भी बंद

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में हो रहे भारी हिमपात के कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग तीसरे दिन गुरुवार को भी बंद रहा। महत्वपूर्ण राजमार्ग के बंद होने के कारण कश्मीर घाटी देश के बाकी हिस्से से सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है। एक वरिष्ठ यातायात अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर बन्निहाल और पटनीटोप क्षेत्रों में भारी हिमपात के कारण गुरुवार को भी वाहनों का परिचालन बंद है।सड़क मार्ग को साफ करने के लिए काम जारी है, लेकिन ताजा हिमपात और फिसलन भरी जमीन की वजह से तेजी से काम करने में परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू और श्रीनगर से भी आज (गुरुवार) को राजमार्ग पर वाहनों के परिचालन की अनुमति नहीं दी गई है।

घाटी में भारी हिमपात की वजह से श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग सोमवार से ही बंद है। बुधवार अपराह्न् में मौसम खुलने के बाद कश्मीर के लिए वायुमार्ग खोल दिया गया। उत्तरी कश्मीर के बारामूला से जम्मू के बनिहाल शहर तक रेल सेवा गुरुवार को चालू की गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 2, 2014, 16:25

comments powered by Disqus