Last Updated: Thursday, March 13, 2014, 13:49
श्रीनगर: भारी बर्फबारी के कारण पिछले दो दिनों से बंद श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को फंसे हुए वाहनों को निकालने के लिए आज खोल दिया गया।
यातायात विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि राजमार्ग पर फिर से सेवा बहाली का काम जारी है। कर्मी और मशीनों की सहायता ली जा रही है। श्रीनगर और जम्मू किसी भी तरफ से गुरूवार को ताजा आवाजाही नहीं होगी। केवल फंसे हुए वाहनों को निकलने की अनुमति दी जाएगी। घाटी में जबरदस्त बर्फबारी के बाद मंगलवार को सड़क को बंद कर दिया गया था। कश्मीर को हर मौसम में देश के शेष हिस्से से जोड़ने वाली यह अकेली सड़क है।
श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और देश के बाकी हिस्से के साथ वायु संपर्क को भी कल बहाल कर दिया गया। अलबत्ता, बर्फबारी के बाद भी घाटी और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं जारी है। जबरदस्त बर्फबारी से प्रभावित घाटी के लोगों को अभी थोड़ी ही राहत मिली है क्योंकि श्रीनगर शहर सहित कश्मीर के अधिकतर हिस्से में प्रभावित बिजली और जलापूर्ति सेवा बहाल नहीं हो पायी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 13, 2014, 13:49