मुजफ्फरनगर दंगे : 5 आरोपियों की हिरासत की पुष्टि

मुजफ्फरनगर दंगे : 5 आरोपियों की हिरासत की पुष्टि

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश राज्य सलाहकार बोर्ड ने मुजफ्फरनगर में हाल में भड़की हिंसा की घटनाओं के मामले में गिरफ्तार किये गये पांच लोगों की हिरासत की पुष्टि की है।

पुलिस ने आज कहा कि जिन पांच आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की कल पुष्टि की गयी उनकी पहचान विक्रम सैनी, मुक्काराम, घनश्याम, राधेश्याम और इसरार के तौर पर की गयी है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आज कहा कि मुजफ्फरनगर में दो और शामली में तीन मामलों के सिलसिले में पांच आरोपियों की राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के प्रावधानों के तहत हिरासत की पुष्टि की गयी है।

हालांकि भाजपा विधायकों संगीत सोम और सुरेश राणा के दो मामलों पर अभी राज्य सलाहकार बोर्ड ने फैसला नहीं किया है। दो विधायकों समेत सात लोगों को अधिकारियों ने दंगों में उनकी कथित भूमिका के सिलसिले में हिरासत में लिया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 2, 2013, 17:44

comments powered by Disqus