फाइलें जलाए जाने का स्टिंग ऑपरेशन भ्रष्टाचार का सबूत: केजरीवाल

फाइलें जलाए जाने का स्टिंग ऑपरेशन भ्रष्टाचार का सबूत: केजरीवाल

फाइलें जलाए जाने का स्टिंग ऑपरेशन भ्रष्टाचार का सबूत: केजरीवालगाजियाबाद : दिल्ली के मनोनीत मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सचिवालय में फाइलें नष्ट किए जाने के एक समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन से पता चलता है कि कुछ विभागों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। उन्होंने मुख्य सचिव से महत्वपूर्ण दस्तावेजों की देखरेख करने को कहा।

आप नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह (स्टिंग) इन विभागों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को दर्शाता है और जो अधिकारी तबादले मांग रहे हैं उनके बारे में समझा जाता है कि वे इसमें शामिल हैं। स्टिंग ऑपरेशन में एक समाचार चैनल ने दिखाया कि सचिवालय में कुछ फाइलें फाड़ी जा रही हैं। सचिवालय में मुख्यमंत्री सहित दिल्ली के सभी मंत्रियों तथा अन्य विभागों के कार्यालय हैं।

केजरीवाल ने कहा कि नई सरकार के कार्यभार संभालने से पहले सभी फाइलों की देखभाल मुख्य सचिव की जिम्मेदारी है। केजरीवाल शनिवार को मुख्यमंत्री के रूप में छह अन्य मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 27, 2013, 17:34

comments powered by Disqus