Last Updated: Friday, October 25, 2013, 14:44

पटना : पटना के गांधी मैदान में 27 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हुंकार रैली को लेकर सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस रैली को लेकर गुजरात के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी पटना पहुंच गए हैं।
पटना के जिलाधिकारी डा. एन सरवन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मोदी को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, लिहाजा तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा होगा। उन्होंने बताया कि रैली के दिन मोदी पटना के हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से सीधे गांधी मैदान पहुंचेंगे।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि पटना में हुंकार रैली के मद्देनजर यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए गए हैं। राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की योजना बनाई गई है। गांधी मैदान तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में भीड़ नियंत्रित करने और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के 22 अधिकारियों, 82 पुलिस निरीक्षक और 850 सहायक पुलिस निरीक्षकों, 3350 लाठी बल, 200 महिला सिपाही और एक कंपनी दंगा निरोधी बल की तैनाती की जा रही है।
इसके अतिरिक्त विशेष कार्य बल (एसटीएफ), बम निरोधक और श्वान दस्ता की नियुक्ति की गई है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि रैली के दिन राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और कंट्रोल रूम के जरिए भीड़ की निगरानी की जाएगी। भीड़ में शामिल लोगों पर नजर रखने के लिए गांधी मैदान में वॉच टॉवर बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा कई व्यस्ततम चौकों पर वीडियोग्रीफी भी कराई जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 14:44