दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़े तलब । Supreme court directed to provide statistics of crime against women in Delhi

दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़े तलब

दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़े तलब नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली सरकार से कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं के खिलाफ हर माह होने वाले अपराधों के आंकड़े पेश करे। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी की अध्यक्षता वाली पीठ ने राज्य सरकार से कहा कि वह इस वर्ष जून में उत्तर पूर्व दिल्ली के एक पुलिस थाने में प्रदर्शन की वीडियो फुटेज उपलब्ध कराये। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने महिलाओं सहित कुछ लोगों के साथ कथित रूप से मारपीट की थी।

पीठ ने सरकार को निर्देश दिया कि वह सूचना एवं फुटेज कल मुहैया कराये ताकि वह उस प्रदर्शन की रिकार्डिंग देख सके जिसमें लड़कियों से कथित तौर पर मारपीट की गई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 29, 2013, 15:33

comments powered by Disqus